ETV Bharat / state

जिस युवक को गीता के लिए सुषमा ने किया था पसंद, वो अब भी शादी की जिद पर अड़ा

पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर युवती गीता के लिए पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने जो युवक पसंद किया था वो अभी तक गीता से शादी करने की जिद पर अड़ा है.

boy selected by late sushma swaraj for geeta is wanting for her approval
युवक को गीता की हां का इंतजार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 4:55 PM IST

इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर युवती गीता की शादी में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल गीता के लिए जिस मूक बधिर युवक को सुषमा स्वराज ने पसंद किया था, उसने गीता से ही शादी की जिद पकड़ ली है हालांकि अब उसे गीता की सहमति का इंतजार है.

युवक को गीता की हां का इंतजार

गौरतलब है पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पहल के चलते गीता नामक मूक बधिर युवती को भारत लाया गया था. इसके बाद से ही वह इंदौर के एक मूक-बधिर संस्थान में रह रही है, दरअसल गीता को अपने परिवार का इंतजार है जिसकी खोज कई सालों से जारी है.

इस बीच गीता ने मूक-बधिर संस्थान में रहते हुए शादी करने की भी इच्छा जताई थी. इसके बाद गीता के लिए वर ढूंढने का काम भी शुरू हुआ था इसी दौरान उसे मूक बधिर युवक सतीश गौतम से मिलवाया था, हालांकि सुषमा स्वराज की सहमति के बावजूद गीता ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था.

सुषमा स्वराज के निधन के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया, हालांकि उस दौरान जिस युवक ने गीता से शादी करने की इच्छा जताई थी वह तभी से अब तक शादी के लिए गीता की रजामंदी का इंतजार कर रहा है.

इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर युवती गीता की शादी में अब नया मोड़ आ गया है. दरअसल गीता के लिए जिस मूक बधिर युवक को सुषमा स्वराज ने पसंद किया था, उसने गीता से ही शादी की जिद पकड़ ली है हालांकि अब उसे गीता की सहमति का इंतजार है.

युवक को गीता की हां का इंतजार

गौरतलब है पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पहल के चलते गीता नामक मूक बधिर युवती को भारत लाया गया था. इसके बाद से ही वह इंदौर के एक मूक-बधिर संस्थान में रह रही है, दरअसल गीता को अपने परिवार का इंतजार है जिसकी खोज कई सालों से जारी है.

इस बीच गीता ने मूक-बधिर संस्थान में रहते हुए शादी करने की भी इच्छा जताई थी. इसके बाद गीता के लिए वर ढूंढने का काम भी शुरू हुआ था इसी दौरान उसे मूक बधिर युवक सतीश गौतम से मिलवाया था, हालांकि सुषमा स्वराज की सहमति के बावजूद गीता ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था.

सुषमा स्वराज के निधन के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया, हालांकि उस दौरान जिस युवक ने गीता से शादी करने की इच्छा जताई थी वह तभी से अब तक शादी के लिए गीता की रजामंदी का इंतजार कर रहा है.

Intro:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान से लाई गई मूक बधिर युवती गीता की शादी में अब नया मोड़ आ गया है दरअसल गीता के लिए जिस मूक बधिर युवक को सुषमा स्वराज ने पसंद किया था उसने गीता से ही शादी की जिद पकड़ ली है हालांकि अब उसे गीता की सहमति का इंतजार है


Body:गौरतलब है पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पहल गीता नामक मूक बधिर युवती को भारत लाया गया था इसके बाद से ही वह इंदौर के एक मूक-बधिर संस्थान में रह रही है, दरअसल गीता को अपने परिवार का इंतजार है जिसकी खोज कई सालों से जारी है दरअसल गीता जब 10 साल की थी तो पाकिस्तान सीमा पर रेंजर्स को मिली थी इसके बाद जीता वही रही बाद में सुषमा स्वराज ने गीता को प्रत्यर्पण के जरिए भारत बुलाया था इसके बाद से ही गीता के परिजनों की खोज हुई लेकिन अब तक उसके परिजनों का पता नहीं चल पाया है इस बीच गीता ने इंदौर में एक मूक-बधिर संस्थान में रहते हुए शादी करने की भी इच्छा जताई थी इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर गीता के लिए वर ढूंढने का काम भी शुरू हुआ था इसी दौरान आनंद मूक बधिर संस्थान के प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित ने सतीश गौतम नामक युवक को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलवाया था हालांकि सुषमा स्वराज की सहमति के बावजूद गीता ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था इसके बाद सुषमा स्वराज ने और अतिरिक्त विकल्प तलाशने को कहा था, हालांकि बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया हालांकि उस दौरान जिस युवक ने गीता से शादी करने की इच्छा जताई थी वह तभी से अब तक शादी के लिए गीता की रजामंदी का इंतजार कर रहा है


Conclusion:बाइट सतीश गौतम, मूक बधिर वर
बाइट ज्ञानेंद्र पुरोहित संचालक आनंद मूक बधिर संस्थान
Last Updated : Jan 8, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.