इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी दो-तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है. यहां 21 साल के युवक सूरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सूरज का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था. जिसके चलते सूरज ने आत्महत्या की. हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई दोपहर को घर आया था. उसने बताया कि वो गेट खोलने के बाद जाकर सो गया था. वो जब शाम को उठा तो पाया कि उसके बड़े भाई ने फांसी लगा ली है. मृतक के छोटे भाई करण ने कहा कि सूरज का किसी के साथ प्रेम-प्रसंग था, लेकिन वह अपने बारे में किसी को बताता नहीं था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.