इंदौर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के लिए आखिरकार कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इंदौर समेत अंचल के विभिन्न नगरीय निकायों में जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने युवा सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बड़े पैमाने पर टिकट के दावेदार भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में बूथ स्तर पर चुनाव जीतने की रणनीति तय की गई.
विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन
शहर के हर बूथ पर युवाओं की टीम तैनात करने के लिहाज से बीजेपी ने शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे समेत शहर तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इधर इस बैठक में अंचल में बड़े पैमाने पर पार्टी के टिकट के दावेदार और कार्यकर्ता जुटे. ये सभी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आगामी नगर निकाय चुनाव के नेटवर्क को बढ़ाने के साथ चुनावी जीत की तैयारियों की रणनीति बनाने में शामिल हुए.
हालांकि खुद बीजेपी का दावा है कि नगर निकाय चुनाव में जीत के साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का रोड मैप भी तैयार किया गया है. उसके अनुरूप ही पार्टी लगातार तैयारियां कर रही है.