ETV Bharat / state

इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाकर फिल्म एक्टर की करोड़ों की जमीन हड़पी - फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा की जमीन

इंदौर शहर में जन्मे और मुंबई में फिल्म दुनिया में अपनी पहचाने बनाने वाले एक्टर केशव अरोड़ा के साथ उनके ही परिवार ने प्रॉपर्टी को लेकर धोखाधड़ी कर दी. एक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. (Bollywood actor complaint to Indore police)

Film actor Keshav Arora
फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 1:10 PM IST

इंदौर। प्रॉपर्टी में हुई धोखाधड़ी और पारिवारिक विवाद को लेकर फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचर कर अपनी पीड़ा बयां की. अरोड़ा ने आरोप लगाया कि उनकी 8 करोड रुपए की प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके ही चाचा ने कब्जा कर लिया. इस बारे में एक्टर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पुलिस कमिश्नर से मिले फिल्म एक्टर
मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा इन दिनों संकट में हैं. उनके परिवार में चली आ रही प्रॉपर्टी विवाद के चलते वह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके उनके दादा के छह बेटे और एक बेटी है. कोरोना काल के दौरान दादाजी की देहांत हो गया था. अचानक परिवार के सदस्यों अम्बर टुटेजा, कुलरन्त राय टुटेजा, राजेन्द्र टुटेजा औऱ प्रदीप टुटेजा व अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी पर अपना हक जताया.

विधानसभा से मिले नोटिस पर जीतू पटवारी ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया, बोले- 'शेर को बिल्ली आखें दिखा रही है'

जानकारी ली तो उनके पिता को भी धमकी मिली

उनकी प्रॉपर्टी के साथ धोखाधड़ी होने पर केशव के होश उड़ गए. पूरी जानकारी लेने पर एक्टर केशव अरोड़ा और उनके पिता को धमकी गई. केशव का कहना है कि 8 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए पेश किए गए दस्तावेज फर्जी हैं. कागजों में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. इस मामले में फॉरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ने भी दस्तावेजों को खारिज करते हुए फर्जी बताया है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने निष्पक्ष रूप से जांच करने का भरोसा दिया है.

(Bollywood actor complaint to Indore police)

इंदौर। प्रॉपर्टी में हुई धोखाधड़ी और पारिवारिक विवाद को लेकर फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचर कर अपनी पीड़ा बयां की. अरोड़ा ने आरोप लगाया कि उनकी 8 करोड रुपए की प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके ही चाचा ने कब्जा कर लिया. इस बारे में एक्टर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पुलिस कमिश्नर से मिले फिल्म एक्टर
मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा इन दिनों संकट में हैं. उनके परिवार में चली आ रही प्रॉपर्टी विवाद के चलते वह पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके उनके दादा के छह बेटे और एक बेटी है. कोरोना काल के दौरान दादाजी की देहांत हो गया था. अचानक परिवार के सदस्यों अम्बर टुटेजा, कुलरन्त राय टुटेजा, राजेन्द्र टुटेजा औऱ प्रदीप टुटेजा व अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी पर अपना हक जताया.

विधानसभा से मिले नोटिस पर जीतू पटवारी ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया, बोले- 'शेर को बिल्ली आखें दिखा रही है'

जानकारी ली तो उनके पिता को भी धमकी मिली

उनकी प्रॉपर्टी के साथ धोखाधड़ी होने पर केशव के होश उड़ गए. पूरी जानकारी लेने पर एक्टर केशव अरोड़ा और उनके पिता को धमकी गई. केशव का कहना है कि 8 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए पेश किए गए दस्तावेज फर्जी हैं. कागजों में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. इस मामले में फॉरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ने भी दस्तावेजों को खारिज करते हुए फर्जी बताया है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने निष्पक्ष रूप से जांच करने का भरोसा दिया है.

(Bollywood actor complaint to Indore police)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.