ETV Bharat / state

नहीं थम रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी, इंदौर में 6 इंजेक्शन के साथ 2 अरेस्ट - Shalabi Hospital

इंदौर में बुधवार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी की जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी थी और पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में से एक मेडिकल कार्यों से जुड़ा हुआ है और आरोपियों के पास से 6 इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

Ramdesvir
रेमडेसिविर
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:22 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी शहर में काफी ज्यादा मांग हैं. रेमडेसिविर की बढ़ती मांग के मद्देनजर इंदौर में इसकी कालाबाजारी भी जमकर हो रही है.

  • 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में बुधवार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी की जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी थी और पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में से एक मेडिकल कार्यों से जुड़ा हुआ है और आरोपियों के पास से 6 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने इन आरोपियों को एमआर-10 इलाके से पकड़ा है.

  • पहले भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी के कई मामले

इंदौर पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के इंजेक्शन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए पिछले दिनों जिन आरोपियों को पकड़ा था, उनमें से 3 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. दरअसल, इंदौर में शैलबी अस्पताल से रेमडिसिविर के 139 इंजेक्शन गायब होने की रिपोर्ट थी, उसमें पुलिस ने अस्पताल के एक फार्मा कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं, राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से भी रेमडेसिविर के इंजेक्शन चोरी हुए थे. जिसके बाद राजधानी के अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया को पद से हटा दिया गया था.

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी शहर में काफी ज्यादा मांग हैं. रेमडेसिविर की बढ़ती मांग के मद्देनजर इंदौर में इसकी कालाबाजारी भी जमकर हो रही है.

  • 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में बुधवार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी की जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी थी और पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में से एक मेडिकल कार्यों से जुड़ा हुआ है और आरोपियों के पास से 6 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने इन आरोपियों को एमआर-10 इलाके से पकड़ा है.

  • पहले भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी के कई मामले

इंदौर पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के इंजेक्शन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए पिछले दिनों जिन आरोपियों को पकड़ा था, उनमें से 3 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई गई है. दरअसल, इंदौर में शैलबी अस्पताल से रेमडिसिविर के 139 इंजेक्शन गायब होने की रिपोर्ट थी, उसमें पुलिस ने अस्पताल के एक फार्मा कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं, राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से भी रेमडेसिविर के इंजेक्शन चोरी हुए थे. जिसके बाद राजधानी के अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया को पद से हटा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.