भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ झूठ बोले कौआ काटे अभियान चलाने जा रहा है. दरअसल कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन 15 महीने की सरकार के रहते हुए कमलनाथ सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. जिसके विरोध में बीजेपी झूठ बोले कौआ काटे अभियान चला रही है.
दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा झूठ बोले कौवा काटे अभियान खासतौर से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. इसको लेकर युवा मोर्चा ने झूठ बोले कौआ काटे अभियान का शुभारंभ किया है. जिसके तहत प्रदेश में जिनकी स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम होंगे उन स्थानों पर जाकर झूठ बोले कौआ काटे की नारेबाजी के साथ वह दोनों का विरोध प्रदर्शन करेंगे.