इंदौर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं पर बयानबाजी की जा रही है. इसी को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने आज यज्ञ का आयोजन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यज्ञ के माध्यम से भगवान से जीतू पटवारी को सद्बुद्धि देने की कामना की है.
पिछले दिनों जीतू पटवारी ने संघ से लेकर कई बीजेपी नेताओं पर बयान देकर सुर्खियों में बने रहे थे. वहीं कल सांसद शंकर लालवानी को भी आड़े हाथों लेते हुए कई तरह के विवादित बयान दिए थे. उस विवादित बयान को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.
इस यज्ञ के माध्यम से बीजेपी युवा मोर्चा ने जीतू पटवारी की सद्बुद्धि के लिए भगवान से कामना की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम कार्यकर्ताओं के साथ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है. वहीं आयोजन स्थल पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के कटआउट भी लगाए हुए थे जिस पर अलग-अलग तरह के स्लोगन लिखे हुए थे.
बता दें कि सांसद शंकर लालवानी के एक बयान पर जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए उन्हें छोटे गिलास में ज्यादा पानी की संज्ञा देते हुए राजनीति में गंभीर रहने की सलाह दी थी. जब पत्रकारों ने जीतू पटवार से पूछा कि, भाजपा सांसद सांवेर में घोड़े पर बैठकर प्रचार कर रहे हैं, इसके जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि, 'सांसद शंकर लालवानी की स्थिति ये है कि, 'छोटे गिलास में ज्यादा पानी भर गया है. इसलिए वे राजनीति के गंभीर मुद्दों को लेकर भी गंभीर नहीं हैं'. बीते दिनों जीतू पटवारी के एक बयान पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा था कि 'जीतू पटवारी मीडिया में प्रचार पाने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय की राह पर चल रहे हैं'.