इंदौर। शहर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 19वीं पुण्यतिथि बंगाली चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई. जहां पहली बार भाजपा के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया जाता था. इस कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा के कई विधायक भी शामिल हुए.
इंदौर में सिंधिया प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें भाजपा के कई पदाधिकारी दिखे. ऐसा पहली बार हुआ है जब माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर कांग्रेस से पहले भाजपा के कई कार्यकर्ता एकत्रित हो गए, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सिंधिया परिवार के करीबी माने जाने वाले और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, साथ ही वहां मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माधवराव सिंधिया के जीवन से परिचय करवाते हुए, उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ भी दिलवाई. प्रदेश में भाजपा द्वारा सिंधिया स्मृति कार्यक्रम बड़ी संख्या में आयोजित किए जा रहे हैं. इससे पहले कार्यक्रम कांग्रेस के द्वारा आयोजित किए जाते थे.