गौतमपुरा (इंदौर)। जिले की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही विकास यात्रा गौतमपुरा पहुंची. विकास यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मनोज पटेल व सांसद शकर लालवानी शामिल हुए. रविवार को विकास यात्रा को लेकर पूरे नगर में जोरदार तैयारियां की गईं. पूर्व विधायक मनोज पटेल के स्वागत के लिये एक दर्जन से अधिक मंच नगर के मुख्य मार्गो पर लगाए. पार्षद विनोद गुर्जर व अभय भाटी के बैनर पोस्टर व भाजपा के झंडों से पूरा नगर सजाया गया. रात्रि 8 बजे बाद विकास यात्रा गौतमपुरा पहुंची. यात्रा की शुरुवात में पूर्व विधायक मनोज पटेल को पंडित कैलाशचन्द्र शर्मा व अभिजीत शर्मा ने नगर के अतिप्राचीन अचलेश्वर महादेव भगवान का अभिषेक कर पूजा पाठ करवाई.
सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं : इसके बाद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गांधी चौक पर आयोजित सभा मे पहुंची. आदिवासी नृत्य करते युवक-युवती ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल हुए. सभा को सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का मकसद शासन की योजनाएं जनता तक पहुंचाना है. देपालपुर के प्रति मनोज पटेल का समर्पण देखा जा सकता है. भारत पटेल ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए विकास यात्रा के विरोध के बेनर पोस्टर का जवाब देते हुए जमकर आड़े हाथ लिया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना : भारत पटेल ने कहा कांग्रेस का कहना है पूर्व विधायक विकास कार्य रुकवा रहे हैं तो शायद लिखने वाले को ये नहीं पता जिस गांव में वो रहते हैं, उस ही गांव मे 22 करोड़ रुपये के रोड का कार्य चल रहा है. मनोज पटेल ने भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई. पटेल ने कहा आज जो गौतमपुरा की जनता ने स्वागत किया है और उनके मुंह पर तमाचा मार कर बताया है कि गौतमपुरा में भाजपा ने विकास किया है. पटेल ने कहा कांग्रेस विकास यात्रा के विरोध के पोस्टर लगा लागा कर क्या बताना चाह रही है. वो बता दें कि विकास कहां नहीं हुआ. सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि गौतमपुरा को तहसील बनाने की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाई जाएगी.