इंदौर। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट करवा लें.
-
मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट #Covid_19 पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं ,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Jitu Jirati (@jiratijitu) August 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट #Covid_19 पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं ,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Jitu Jirati (@jiratijitu) August 14, 2020मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था,टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट #Covid_19 पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं ,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Jitu Jirati (@jiratijitu) August 14, 2020
जीतू जिराती ने ट्वीट कर कहा है कि 'मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट Covid-19 पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं.'
बता दें पिछले दिनों से लगातार बीजेपी के नेता-मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, गुरुवार को भी बीजेपी प्रवक्ता और नरोत्तम मिश्रा के करीबी दुर्गेश केसवानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से गृहमंत्री के क्वारंटीन में जाने की मांग तेज हो गई है.