इंदौर। इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की सियासी फिजा रोचक हो गई है. यहां दोनों दलों के नेता प्रचार में जुटे हैं और एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को सांवेर का चुनाव घोषणा पत्र जारी करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देश का सबसे बड़ा 'जयचंद' करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि, कांग्रेस जैसी पार्टी का लोकतंत्र पर बात करना हास्यास्पद है.
ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया देश का सबसे बड़ा 'जयचंद'
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस जैसी पार्टी लोकतंत्र बचाने की बात करती है, लेकिन लोकतंत्र के नाम पर जिस पार्टी ने निर्दोश भाजपा के नेताओं को आपातकाल के दौरान जेल में बंद कर रखा था. आज कांग्रेस के नेता शौर्य स्मारक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, उन्होंने कहा, देश के सैनिक अपनी जान खतरे में डालकर पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं, जो सैनिक हताहत होते हैं, उनका बदला लेने के लिए यदि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो दिग्विजय सिंह जैसे नेता को सर्जिकल स्ट्राइक का भी प्रूफ चाहिए.
उन्होंने कहा, ये वही पार्टी है जिसके नेताओं ने राम मंदिर और रामसेतु के अस्तित्व को नकार दिया था. आज यही नेता लोकतंत्र और किसानों के हित की बात करते हैं, लेकिन जनता इनके छल कपट और झूठ को जानती है. इसलिए यह लोग अब मुंह छुपाए फिर रहे हैं.
जहरीली शराब कांड में होगी कड़ी कार्रवाई- वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ सरकार पर किसानों का प्रीमियम खाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि, किसी ना किसी रूप में शिवराज सरकार ने किसानों के खातों में 2200 करोड़ रुपए डाले. उज्जैन जहरीली शराब कांड पर उन्होंने कहा, शिवराज सरकार ने शराब माफिया और कई माफियाओं को जेल के अंदर भेजने का काम किया है. इस मामले में भी आरोपी पकड़े गए हैं, जिन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.