इंदौर। लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापार व्यवसाय को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं लगातार कर्फ्यू के चलते शहर के तमाम व्यापारी परेशान हैं, लिहाजा सांसद शंकर लालवानी ने पहल करते हुए कारोबारियों से ऑनलाइन बात करके उनकी समस्याओं को जाना और लॉकडाउन खुलने के बाद कारोबार को कैसे पटरी पर लाया जाए इसको लेकर बैठक आयोजित की गई.
बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि नुकसान की भरपाई एवं मदद के लिए सरकार को जीएसटी से राहत देनी चाहिए. साथ ही जीएसटी फाइलिंग पर लेट फीस और ब्याज में भी रियायत देना चाहिए.
दरअसल व्यापारियों की परेशानी यह भी है कि पुराने बेचे हुए माल का पैसा आ नहीं रहा है और नए माल की खरीद के लिए पूंजी नहीं है. साथ ही कर्मचारियों को सैलरी देने के मुद्दे पर भी व्यापारियों ने कहा कि सरकार की अपेक्षाएं व्यापारियों से काफी ज्यादा है. आय बिलकुल भी नहीं है, लेकिन खर्चे चालू हैं.
'हम सब मिलकर संवाद से समाधान की ओर जाएंगे'
इंदौर राइस मर्चेंट एसो. के परमानंद वालेचा ने कहा कि सियागंज में पुलिस की व्यवस्था की जाए ताकि भीड़ ना जुटें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकें. दवा बाजार एसो. के लोगों ने कहा कि दवा बाजार को सेनिटाइज किया जाए, ताकि कोरोना का खतरा कम किया जा सकें. बीज और दवा एसो. की तरफ से कहा गया कि अब जल्द ही बुआई का टाइम आएगा इसलिए किसानों को खाद-बीज उपलब्ध करवाना जरुरी है. देश की खाद्यान्न सप्लाई चैन को मैनेज करने के लिए ये बेहद जरुरी है, वर्ना देश में अनाज की दिक्कत हो सकती है. इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने कहा आने वाले वक्त में अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का असर दिखाई देगा. कोरोना की समस्या बेहद बड़ी है और हम सब मिलकर संवाद से समाधान की ओर जाएंगे.
24 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे
व्यापारिक संगठनों ने सांसद की इस पहल का स्वागत किया है और लॉकडाउन के बाद भी इसे जारी रखने का आग्रह किया है. वहीं सांसद ने कहा है कि वे मैन्यफैक्चरिंग, एजुकेशन, फार्मा आदि सेक्टर से जुड़े लोगों से भी जल्द ही बात करेंगे. साथ ही समाज के अन्य वर्गों एवं इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी वे संवाद का सिलसिला जारी रखेंगे. आज के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में 24 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधी मौजूद थे और उन्होंने 92 सुझाव केंद्र, राज्य एवं स्थानीय प्रशासन के लिए दिए हैं, जिसे सांसद लालवानी संबंधितों को भेजेंगे.