इंदौर। हिजाब को लेकर सियासत गर्म है, इस विवाद में अब बीजेपी विधायक के पुत्र एवं हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा ना की शरिया कानून से. एकलव्य गौड़ ने यहां तक कह दिया कि भारत को सीरिया जैसा बनाने का षडयंत्र है, अगर आने वाले दिनों में विरोध नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
भाजपा विधायक मालिनी गोंड के बेटे एकलव्य ने अपने हिंद रक्षक संगठन के माध्यम से वैलेंटाइन डे पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और प्यार की अभिव्यक्ति के लिए कोई एक दिन कैसे हो सकता है. युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि प्यार को एक दिन में समेटा नहीं जा सकता. ये हमारी संस्कृति नहीं है बल्कि दूसरे लोगों ने इसे हमपर थोपा है और इसका विरोध करना चाहिए. बता दें कि एकलव्य गौड़ इंदौर के सिंधी कॉलोनी में गरीब महिलाओं के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
(Conspiracy to make India Syria)(BJP MLA son on Hijab controversy)