इंदौर। DRDO द्वारा बनाई गई कोरोना की दवाई 2D ऑक्सी ग्लूकोज के इंदौर में परीक्षण के बाद आए सार्थक परिणामों के चलते इस दवाई की मांग अब लगातार बढ़ रही है. इसी मामले को लेकर हाल ही में एक फोटो ट्रोल हुआ था. जिसमें बीजेपी सांसद शंकर लालवानी कोरोना वायरस को दवाई देते नजर आए थे. हालांकि आज उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल दवाई की टेस्टिंग चल रही है और जो दवाई संबंधित मरीज को दी गई थी. वह डीआरडीओ और हैदराबाद से मरीज के परिजनों ने ही अरेंज की थी.
GD हॉस्पिटल सील, इलाज के नाम पर लूट और अनियमितताओं की आ रही थी शिकायत
हैदराबाद से लेकर आए थे मरीज के परिजन
कोरोना मरीजों में संक्रमण को रोकने में डीआरडीओ की टूडीजी दवा कारगर साबित हो रही है. हालाकि, अभी तक ये दवा इंदौर के बाजार में उपलब्ध नहीं है. लेकिन हाल ही में शहर के एक निजी अस्पताल में मरीज को डीआरटीओ की टूडीजी दवा दी गई है. जिसके असर से कुछ ही घंटे में मरीज का ऑक्सीजन लेवल बढ़ गया. वहीं मरीज की हालत में सुधार है. हालाकि, ये दवा मरीज के परिजन हैदराबाद से लेकर आए थे.
BJP सांसद ने दी सफाई
बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने मरीज से मुलाकात भी की थी. लेकिन कोविड वार्ड में मरीज के साथ लिया गया. सांसद का फोटो अब ट्रोल हो गया है. जिसकी वजह से सांसद को सफाई भी देनी पड़ी. अब सांसद शंकर लालवानी का कहना है, डीआरडीओ की टूडीजी दवा फिलहाल, इंदौर के बाजार में नहीं है. लेकिन ऑर्डर देकर दवा को मंगाया जा सकता है. जिसकी जानकारी वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट से जल्द ही शेयर करेंगे. हालांकि, डीआरडीओ की टूडीजी दवा को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है.