इंदौर। भाजपा के पितृ पुरुष माने जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. इंदौर में ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बीजेपी के कई नेता पहुंचे, इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे के काम को याद करते हुए उन्हें बीजेपी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कुशाभाऊ ठाकरे के कामों को याद करते हुए कहा कि, वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ध्यान रखते थे, एक समय जब इंदौर में एक छोटे से कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती किया गया, तो देर रात तक कुशाभाऊ ठाकरे उनका हालचाल जानते रहे.
कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सीख लेनी चाहिए, वो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कभी नहीं भूलते थे और जब भी इंदौर आते थे, तो उन सभी कार्यकर्ताओं के घर बधाई देने पहुंचे थे, जिनके घर कुछ कार्यक्रम आयोजित हुआ हो और वे उपस्थित नहीं हो पाए हों. कुशाभाऊ ठाकरे को याद करने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता जुटे थे, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन सहित बीजेपी विधायक और पदाधिकारी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. बता दें, कुशाभाऊ ठाकरे का जुड़ाव इंदौर से खास तौर पर रहा है, उन्होंने इंदौर में कई कार्यकर्ताओं को पार्टी में खड़ा किया, जो कि आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं.