इंदौर। नगर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले भाजपा नेता की भतीजी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें की ये घटना संयोगितागंज के थाना क्षेत्र के छावनी की बताई जा रही है, जहां भाजपा नेता जगमोहन वर्मा की भतीजी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन संभावना जता रहें हैं की मृतिका को किसी बात को लेकर परिजनों ने डांट दिया था, संभवत उसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.