इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा एक में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क और सभाए ले रहे हैं, इसी कड़ी में जब वह क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक एक में सभा लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और कुर्सियां फेंक-फेंककर जमकर मारपीट होने लगी. फिलहाल मामले में मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.
देखते ही देखते आपस में भिड़े बीजेपी नेता: मामला इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक का है, जहां से बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैदान में उतारा है. विजयवर्गीय लगातार क्षेत्र में विभिन्न तरह से जनसंपर्क और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को जब वे विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक एक के चंदन नगर और आसपास के क्षेत्र में जनसभा को संवोधित करने पहुंचे तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में आए कुछ बीजेपी कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. फिर क्या था पहले बहस हुई फिर देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियों फेंकना शुरु कर दी.
ऐसे शांत हुआ मामला: लड़ाई-झगड़ा बढ़ता और कुर्सियां हवाओं में उड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया, वहीं अब मामले का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से भाजपा कार्यकर्ता एक-दूसरे को पीट रहे हैं. वहीं बात करें कैलाश विजयवर्गीय की तो उन्होंने एक बार फिर जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.