इंदौर। चुनावी मौसम में जनता के बीच इमेज ब्रांडिंग का कोई मौका जनप्रतिनिधि नहीं छोड़ना चाहते, ऐसे ही कैलाश विजयवर्गीय ये मौका कैसे छोड़ देते. दरअसल इंदौर की ओम विहार कॉलोनी में आयोजित गरबा में शामिल होने के लिए जा रहे कैलाश विजयवर्गीय ने जब एक बिल्डिंग के बिजली मीटर से आग निकलती हुई देखी तो वे खुद ही उस आग को बुझाने में जुट गए. हालांकि विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आग बुझाने के लिए वहीं पास से उठाकर हाथ से मिट्टी डाली. फिलहाल बिजली के जलते हुए मीटर पर मिट्टी डालते कैलाश विजयवर्गीय का वीजियो वायरल हो रहा है.
फायरमैन बने कैलाश विजयवर्गीय: आग देखकर रुके कैलाश विजयवर्गीय ने जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी फोन करवाया, लेकिन जब कोई नहीं आया तो वे वहीं डटे रहे. बताया जाता है कि कॉलानी के नजदीक यह घटनाक्रम हुआ, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से मीटर में आग लग गई थी. आग को पानी से नहीं बुलाया जा सकता था, लिहाजा कैलाश विजयवर्गीय ने फायरमैन बनते हुए मिट्टी के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया. इस आग को बुझाने में विजयवर्गीय के सुरक्षाकर्मी ने भी पूरी मदद की. बता दें कि आग लगने के दौरान पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया था और बिल्डिंग में कई परिवार मौजूद थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी.
एक नंबर विधानसभा में मुकाबला: इंदौर की सबसे हॉट सीट एक नंबर विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है, हालांकि खुद भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके अलावा उनके परिवार में आशा विजयवर्गीय, आकाश विजयवर्गीय, कल्पेश विजय वर्गीय समेत अन्य परिजन और करीबी रिश्तेदार भी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं खुद विजयवर्गीय प्रतिदिन चुनावी क्षेत्र में लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंपर्क कर रहे हैं. बात करें कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला का तो वे भी लोगों से अपने जीवंत संपर्क का हवाला देकर मतदाताओं के बीच खासी सहानुभूति बटोरते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इस विधानसभा सीट पर प्रचार के आखिरी दौर से लेकर मतदान तक दोनों ही प्रत्याशियों के बीच प्रचार से लेकर अन्य तमाम आयोजनों को लेकर प्रति स्पर्धा की स्थिति नजर आने वाली है.