इंदौर: बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंदौर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट देकर उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वो खरे उतरेंगे. उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से बड़े अंतर से जीत का दावा किया है. शंकर लालवानी कहा है कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं, चुनाव संगठन लड़ेगा.
शंकर लालवानी काफी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. शंकर लालवानी पार्षद बने और फिर इंदौर नगर निगम के सभापति के पद भी रहे. बीजेपी के नगर अध्यक्ष और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे. बताया जा रहा है कि ताई शंकर लालवानी के लिए दिल्ली में लॉबिंग कर रही थीं. बीजेपी ने इंदौर के अलावा चार दिल्ली, एक पंजाब और एक उत्तर प्रदेश के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है.
इंदौर में अब लोकसभा की जंग शंकर लालवानी और पंकज संघवी के बीच है. दोनों उम्मीदवार कई सालों से इंदौर में राजनीति कर रहे हैं. दोनों ही नेताओं का अच्छा सामाजिक और राजनीतिक जनाधार है. ऐसे में अब देखना हो गई इंदौर में जीत किस पार्टी की होती है.