इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम के एमआईसी मेंबर और बीजेपी पार्षद को बदमाश फोन पर लगातार धमका रहे हैं. पार्षद मनीष शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि अज्ञात नंबरों से उसे लगातार धमकाया जा रहा है.फोन लगाने वाला व्यक्ति उसे शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों पर कालाबाजारी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर धमका रहा है.
क्या है मामला: संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले इंदौर नगर निगम के एमआईसी मेंबर और पार्षद मनीष शर्मा को अज्ञात नंबरों से धमकाने वाले फोन आ रहे हैं. फोन लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी कि तुम पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध तरीके से शासकीय दुकानों पर अनाज की कालाबाजारी को लेकर करवाई करवा रहे हो, यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा.तुम इस तरह की कार्रवाई को रोक दो. साथ ही यह भी धमकी दी है कि धार्मिक स्थलों को लेकर भी आवाज उठा रहे हो इसे भी बंद कर दो.
16 से 17 बार आया फोन: पार्षद का कहना है कि लगभग 16 से 17 बार अलग-अलग नंबरों से धमकाने वाले फोन आ चुके हैं. हर बार यही धमकी दी जा रही है कि तुम अपने काम बंद कर दो नहीं तो ये तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा.
क्या कहना है पुलिस का: संयोगितागंज थाना प्रभारी विजय तिवारी का कहना है कि इस मामले में प्रारंभिक तौर पर एमआईसी मेंबर और पार्षद की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्दी इस पूरे मामले में फोन करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस फोन नंबर से आरोपी की शिनाख्त करने में जुटी है.