ETV Bharat / state

बदनवार सीट पर बीजेपी ने किया जीत का दावा, कहा- आदिवासियों के 60 फीसदी वोट मिलेंगे - mp byelection

एमपी में उपचुनाव की घोषणा हो गई है. बदनावर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत का दावा किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि आदिवासी बीजेपी से नाराज नहीं हैं. बीजेपी की जीत में 60 फीसदी वोट आदिवासियों के ही होंगे.

Krishna Murari Moghe
कृष्ण मुरारी मोघे
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 8:55 PM IST

इंदौर। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे हैं. बदनावर सीट को लेकर बीजेपी ने दावा करते हुए कहा कि यहां आदिवासी वोटों के आधार बीजेपी जीत दर्ज करेगी, जबकि मंत्री उषा ठाकुर के बयान से जयस जैसे संगठन नाराज चल रहे हैं, ऐसे में यहां बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली.

आदिवासी वोट बैंक पर सियासत

बदनवार धार संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीट है. धार संसदीय क्षेत्र एससी के प्रभाव वाला क्षेत्र है, यही वजह है कि जयस जैसे संगठन इस संसदीय क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़े हैं. 2018 के चुनाव में यहां से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दिनों में जयस संगठन पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा आरोप लगाने के चलते बीजेपी को कई आदिवासी संगठनों का विरोध झेलना पड़ा है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विरोध का असर बदनावर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी दिखाई देगा. हालांकि बदनावर के बीजेपी उप चुनाव प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने दावा किया है कि बदनावर सीट से बीजेपी अपनी जीत दर्ज कराएगी और उसमें 60 फीसदी वोट आदिवासियों के होंगे.

कृष्ण मुरारी मोघे ने ये भी दावा किया कि कोई भी आदिवासी बीजेपी से नाराज नहीं है, बीजेपी की सभाओं में वो खुद के साधन से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

इंदौर। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे हैं. बदनावर सीट को लेकर बीजेपी ने दावा करते हुए कहा कि यहां आदिवासी वोटों के आधार बीजेपी जीत दर्ज करेगी, जबकि मंत्री उषा ठाकुर के बयान से जयस जैसे संगठन नाराज चल रहे हैं, ऐसे में यहां बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली.

आदिवासी वोट बैंक पर सियासत

बदनवार धार संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीट है. धार संसदीय क्षेत्र एससी के प्रभाव वाला क्षेत्र है, यही वजह है कि जयस जैसे संगठन इस संसदीय क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़े हैं. 2018 के चुनाव में यहां से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दिनों में जयस संगठन पर कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा आरोप लगाने के चलते बीजेपी को कई आदिवासी संगठनों का विरोध झेलना पड़ा है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विरोध का असर बदनावर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी दिखाई देगा. हालांकि बदनावर के बीजेपी उप चुनाव प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने दावा किया है कि बदनावर सीट से बीजेपी अपनी जीत दर्ज कराएगी और उसमें 60 फीसदी वोट आदिवासियों के होंगे.

कृष्ण मुरारी मोघे ने ये भी दावा किया कि कोई भी आदिवासी बीजेपी से नाराज नहीं है, बीजेपी की सभाओं में वो खुद के साधन से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.