इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया, जिसके बाद दोपहर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया.
तुलसी सिलावट ने अपने प्रस्तावक दिलीप चौधरी और सह प्रस्तावक सावन सोनकर की मौजूदगी में स्थानीय रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. इस दौरान उनके साथ सांवेर विधानसभा प्रभारी डॉ राजेश सोनकर भी मौजूद रहे.
नामांकन पत्र जमा करने के बाद तुलसी सिलावट ने उपचुनाव में खुद की जीत का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने विधानसभा प्रभारी डॉ राजेश सोनकर को माइक थमा दिया. नामांकन फॉर्म भरने से पहले वे सुबह जू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.
नामांकन के लिए सिलावट का जुलूस बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर पहुंचा. बाजार चौक पर एक सभा हुई. विधानसभा प्रभारी राजेश सोनकर ने नामांकन दाखिल करवाने के बाद कहा कि अब हम जनता के बीच कमल को खिलाने और सांवेर के विकास के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं.
वेर सीट पर रोचक मुकाबला
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सबकी निगाहें इंदौर जिले की सांवेर सीट पर टिकी हैं. ये सीट बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं, जबकि सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के प्रत्याशी हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. एमपी में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल से ही आती हैं