ETV Bharat / state

सांवेर में पोस्टर पर सियासत, साधु-शैतान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

इंदौर में साधु और शैतान को लेकर लगाए गए पोस्टर पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस पोस्टर की शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही है. तो बीजेपी भी इस मामले में सफाई देने में जुटी है.

BJPs press conference
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:00 PM IST

इंदौर। शहर में साधु और शैतान को लेकर लगाए गए पोस्टर पर सियासत गरमा गई है. जहां कांग्रेस ने इस पोस्टर की शिकायत निर्वाचन आयोग में कही है वहीं बीजेपी ने शिकायत के बाद सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को शैतान मान रही है. इस बात को खुद कांग्रेस के नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत करके साबित कर दी है. सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज की सभा से पहले साधु और शैतान के पोस्टर लगाए हुए थे, जिस पर लिखा हुआ था कि "घड़ी आई है सांवेर के इम्तिहान की, ये लड़ाई है साधु और शैतान की"

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मामले की शिकायत के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है और सांवेर के विकास में लगातार बाधा डाल रही है. बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए एसटी-एक्ट पर कार्रवाई की मांग की है. विज्ञापन में किसी का नाम अंकित नहीं किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने शिकायत कर खुद के शैतान के रूप में पहचान कर दी है. वहीं बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि खुद कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी लगातार अभद्र भाषा बोल रहे हैं और मतदाताओं को धमका रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस शिकायतें कर मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है कि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रही है. कांग्रेस इस समय इतनी जल्दी में है कि वो खुद तय नहीं कर पा रही है कि उन्हें क्या करना है. कांग्रेस का पूरा ध्यान इस पर है कि बीजेपी को कहा बदनाम किया जा सकता है.

इंदौर। शहर में साधु और शैतान को लेकर लगाए गए पोस्टर पर सियासत गरमा गई है. जहां कांग्रेस ने इस पोस्टर की शिकायत निर्वाचन आयोग में कही है वहीं बीजेपी ने शिकायत के बाद सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस खुद को शैतान मान रही है. इस बात को खुद कांग्रेस के नेताओं ने निर्वाचन आयोग में शिकायत करके साबित कर दी है. सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज की सभा से पहले साधु और शैतान के पोस्टर लगाए हुए थे, जिस पर लिखा हुआ था कि "घड़ी आई है सांवेर के इम्तिहान की, ये लड़ाई है साधु और शैतान की"

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मामले की शिकायत के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है और सांवेर के विकास में लगातार बाधा डाल रही है. बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए एसटी-एक्ट पर कार्रवाई की मांग की है. विज्ञापन में किसी का नाम अंकित नहीं किया गया था, लेकिन कांग्रेस ने शिकायत कर खुद के शैतान के रूप में पहचान कर दी है. वहीं बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि खुद कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी लगातार अभद्र भाषा बोल रहे हैं और मतदाताओं को धमका रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस शिकायतें कर मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है कि कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रही है. कांग्रेस इस समय इतनी जल्दी में है कि वो खुद तय नहीं कर पा रही है कि उन्हें क्या करना है. कांग्रेस का पूरा ध्यान इस पर है कि बीजेपी को कहा बदनाम किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.