इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते पुलिसकर्मी घर-परिवार छोड़ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों के जन्मदिन और अन्य खुशी के पल को थाने पर ही सेलिब्रेट किया जा रहा है. इतना ही नहीं आला अधिकारी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और केक भी काटा जा रहा है.
इंदौर के एरोड्रम थाने पर भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बलराम राठौर के जन्मदिन पर थाने में ही उनका जन्मदिन मनाया गया. बलराम राठौर पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन और कोरोना के कारण अपने घर और परिवार से दूर हैं. जिसके चलते उनका जन्मदिन थाने में मनाया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट भी दिया.
थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना ड्यूटी में तैनात कई पुलिसकर्मी अपने घर से दूर रहकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनकी खुशी दोगुना करने के लिए इस तरह के छोटे-छोटे आयोजन किए जाएं, ताकि उनका मनोबल भी बढ़ता रहे.
अधिकारियों ने भी थाना प्रभारी सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं कि अपने स्टाफ का परिवार की तरह ख्याल रखें. उसी क्रम में एरोड्रम पुलिस ने अपने स्टाफ मेंबर का जन्मदिन अपने किसी घर के सदस्य की तरह मनाते हुए उन्हें गिफ्ट दिया.