ETV Bharat / state

सैलानियों को मिली सौगात, प्राणी संग्रहालय में शुरू हुआ पक्षी विहार

इंदौर शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पक्षी विहार का शुभारंभ किया गया, जिसमें नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य लोग शामिल रहे.

bird-sanctuary-started
पक्षी विहार का शुभारंभ
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:52 PM IST

इंदौर। शहर के प्रकृति प्रेमी और सैलानियों के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में प्रबंधन द्वारा नई सौगात दी गई. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बने पक्षी विहार का विधिवत शुभारंभ किया गया. शुभारंभ के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव मौजूद रहे.

विदेशी पक्षियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में निजी कंपनी द्वारा तैयार किए गए पक्षी विहार का आज शुभारंभ किया गया. पक्षी विहार में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है. इसमें ढाई इंच से लेकर ढाई फीट तक के पक्षी सैलानियों को देखने मिलेंगे. बता दें कि, सैलानियों को घूमने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

शंकर लालवानी, सांसद
प्राणी संग्रहालय घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगी सुविधाकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जिनमें बच्चे, युवा और वृद्ध शामिल होते हैं. यहां पहुंचने वाले सैलानियों को घूमने में थकान महसूस होती थी, जिसके चलते प्रबंधन द्वारा परिसर में बैटरी से चलने वाली कार की सुविधा प्रदान की गई है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, जल्द ही कारों की संख्या में वृद्धि की जाएगी. इस कार्य के लिए सैलानी को 30 रुपये का शुल्क चुकाना होगा.प्रदेश का पहला पक्षी विहार पक्षी विहार मध्य प्रदेश का पहला और देश का तीसरा पक्षी विहार है, जो प्राणी संग्रहालय मेंशुरू किया गया है. यहां सैलानियों को रंगारंग पक्षी देखने को मिलेंगे. प्राणी संग्रहालय को शिफ्ट करने पर बोले सांसदकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को शहर से बाहर शिफ्ट कराने को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्राणी संग्रहालय को यहां से शिफ्ट नहीं किया जाएगा. जिन बड़े जानवरों को खुले माहौल की आवश्यकता है, उनके लिए रालामंडल क्षेत्र में शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही सामान्य जानवर और अन्य व्यवस्थाओं को वर्तमान जगह पर ही रखा जाएगा. बता दें कि, पूर्व में वन विभाग और नगर निगम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को शिफ्ट करने की बातें सामने आई थी.

इंदौर। शहर के प्रकृति प्रेमी और सैलानियों के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में प्रबंधन द्वारा नई सौगात दी गई. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बने पक्षी विहार का विधिवत शुभारंभ किया गया. शुभारंभ के दौरान नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव मौजूद रहे.

विदेशी पक्षियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में निजी कंपनी द्वारा तैयार किए गए पक्षी विहार का आज शुभारंभ किया गया. पक्षी विहार में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है. इसमें ढाई इंच से लेकर ढाई फीट तक के पक्षी सैलानियों को देखने मिलेंगे. बता दें कि, सैलानियों को घूमने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

शंकर लालवानी, सांसद
प्राणी संग्रहालय घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगी सुविधाकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जिनमें बच्चे, युवा और वृद्ध शामिल होते हैं. यहां पहुंचने वाले सैलानियों को घूमने में थकान महसूस होती थी, जिसके चलते प्रबंधन द्वारा परिसर में बैटरी से चलने वाली कार की सुविधा प्रदान की गई है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, जल्द ही कारों की संख्या में वृद्धि की जाएगी. इस कार्य के लिए सैलानी को 30 रुपये का शुल्क चुकाना होगा.प्रदेश का पहला पक्षी विहार पक्षी विहार मध्य प्रदेश का पहला और देश का तीसरा पक्षी विहार है, जो प्राणी संग्रहालय मेंशुरू किया गया है. यहां सैलानियों को रंगारंग पक्षी देखने को मिलेंगे. प्राणी संग्रहालय को शिफ्ट करने पर बोले सांसदकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को शहर से बाहर शिफ्ट कराने को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्राणी संग्रहालय को यहां से शिफ्ट नहीं किया जाएगा. जिन बड़े जानवरों को खुले माहौल की आवश्यकता है, उनके लिए रालामंडल क्षेत्र में शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही सामान्य जानवर और अन्य व्यवस्थाओं को वर्तमान जगह पर ही रखा जाएगा. बता दें कि, पूर्व में वन विभाग और नगर निगम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को शिफ्ट करने की बातें सामने आई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.