ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता, अपहृत बच्चे को 5 घंटे के अंदर छुड़ाया

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस की टीम ने अपहृत बच्चे को महज पांच घंटे के अंदर आरोपियों की चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के हवाले किया.

Indore police a big success
इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:57 AM IST

इंदौर। तेजाजी नगर में एक मासूम का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली, पुलिस तत्काल मामला दर्ज कर जांच में जुट गई, इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी बच्चे का अपहरण कर उसे बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर रखे हुए हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस कुशवाह नगर पहुंची, और सर्चिंग शुरू कर दी, इसी दौरान आरोपी बच्चे को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले किया.

Kidnapped child rescued within 5 hours
अपहृत बच्चे को 5 घंटे के अंदर छुड़ाया
  • 5 घंटे के अंगर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद

तेजाजी नगर पुलिस को 24 जनवरी की देर रात गुड्डु कनासिया ने सूचना दी कि उनका बेटा जिसकी उम्र 7 साल है, उसका अपहरण हो गया है,फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तेजाजीनगर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम बनाई गई और अपहरण बालक की तलाश संभावित स्थानों तथा घटना स्थल पर की गई, जो घटना स्थल ग्राम नायता मुंडला इंदौर से अपहरण बालक को किसी भगवान नामक व्यक्ति पर संदेह जाहिर किया गया, थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल रात में ही बाणगंगा थाना क्षेत्र में पहुंचे, जहां संभावित मकानों व छिपने के स्थानों पर अपहृत बालक और बदमाश की सर्चिंग की गई, पुलिस की सक्रियता तथा घेराबंदी के कारण बदमाश घबराकर बच्चे को कुशवाह नगर थाना बाणगंगा की गली में छोड़कर फरार हो गया, बच्चे को करीब रात 2 बजे बरामद कर लिया गया, हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है.

  • अपहृत बच्चा बरामद, आरोपी फरार

तेजाजी नगर पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। तेजाजी नगर में एक मासूम का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था, जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली, पुलिस तत्काल मामला दर्ज कर जांच में जुट गई, इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी बच्चे का अपहरण कर उसे बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर रखे हुए हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस कुशवाह नगर पहुंची, और सर्चिंग शुरू कर दी, इसी दौरान आरोपी बच्चे को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले किया.

Kidnapped child rescued within 5 hours
अपहृत बच्चे को 5 घंटे के अंदर छुड़ाया
  • 5 घंटे के अंगर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद

तेजाजी नगर पुलिस को 24 जनवरी की देर रात गुड्डु कनासिया ने सूचना दी कि उनका बेटा जिसकी उम्र 7 साल है, उसका अपहरण हो गया है,फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तेजाजीनगर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम बनाई गई और अपहरण बालक की तलाश संभावित स्थानों तथा घटना स्थल पर की गई, जो घटना स्थल ग्राम नायता मुंडला इंदौर से अपहरण बालक को किसी भगवान नामक व्यक्ति पर संदेह जाहिर किया गया, थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल रात में ही बाणगंगा थाना क्षेत्र में पहुंचे, जहां संभावित मकानों व छिपने के स्थानों पर अपहृत बालक और बदमाश की सर्चिंग की गई, पुलिस की सक्रियता तथा घेराबंदी के कारण बदमाश घबराकर बच्चे को कुशवाह नगर थाना बाणगंगा की गली में छोड़कर फरार हो गया, बच्चे को करीब रात 2 बजे बरामद कर लिया गया, हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है.

  • अपहृत बच्चा बरामद, आरोपी फरार

तेजाजी नगर पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन बच्चे का अपहरण करने वाला आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है.वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.