इंदौर। कोरोना महामारी के बीच रक्षाबंधन के पहले रविवार को लॉकडाउन खोलने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुर तीखे होते जा रहे हैं, इंदौर में शनिवार को एक समारोह में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की पश्चिम बंगाल में भी रक्षाबंधन के पहले माता बहनें राखी की खरीददारी कर सकें, इसलिए वहां की सरकार ने भी रविवार को लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है, विजयवर्गीय ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ऐसा कर सकती हैं तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मध्यप्रदेश की माता बहनों और अपने भांजा-भांजियों के लिए 1 दिन का लॉकडाउन जरूर हटाएंगे.
दरअसल इसके पहले भी रक्षाबंधन के एक दिन पहले पड़ रहे रविवार को लॉकडाउन हटाने का आग्रह कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से किया था, हालांकि उस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति की में कैलाश विजयवर्गीय को आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है.
इधर कैलाश विजयवर्गीय के सरकार से किए गए आग्रह पर असहमति जताते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रविवार को भी लॉकडाउन खोले जाने पर शहर में संक्रमण फैलने की आशंका है. संक्रमण फैला तो अस्पतालों में भी आईसीयू को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है. ऐसी स्थिति में अब राज्य सरकार भी कैलाश विजयवर्गीय और कलेक्टर मनीष सिंह के चेतावनी को लेकर पशोपेश की स्थिति में हैं. लिहाजा अब देखना होगी कि इस मामले में शिवराज सरकार क्या फैसला लेती है.