इंदौर। प्रदेश सरकार द्वारा भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने अवैध तरीके से लोगों के प्लॉट पर कब्जा करने वाले गुंडे शहजाद के घर देर रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर जागृति गृह निर्माण की जमीन पर काटी गई पार्श्व कुंज कॉलोनी में गुंडागर्दी कर लोगों के प्लॉट पर कब्जा करने और उन्हें धमकाकर उनकी रजिस्ट्री रखने का आरोप है. वहीं पकड़े गए आरोपी के घर पर पुलिस को जांच पड़ताल में करीब बारह से ज्यादा लोगों की जमीन की रजिस्ट्री मिली है. पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है.
- एसपी ने आरोपी से की पूछताछ
देर रात एसपी भी शहजाद से पूछताछ करने के लिए खजराना थाने पहुंचे. इस दौरान एसपी ने शहजाद से साथियों के नाम भी पूछे. वहीं जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि उसने कार्रवाई के डर से जिस कॉलोनी में अवैध तरीके से प्लॉट दिये थे. वो रिश्तेदारों के नाम पर कर दिये थे. आरोपी अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी में भी कोई नियम और शर्तों का पालन नहीं किया गया था. पुलिस अब संबंधित विभागों को भी पत्र लिखकर जानकारी लेगी और आरोपी के साथियों की तलाश भी की जाएगी.