इंदौर। भोपाल के बैरागढ़ के एक बड़े कपड़ा व्यावसायी की शादी पिछले साल 22 मई को इंदौर के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी से हुई. मगर महज एक साल में ही रिश्ते में दरार आ गई. इसके पीछे कारण व्यावसायी पति का लालच और महिला के साथ गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाना है. 32 साल की महिला अचानक इंदौर में महिला थाने पहुंची और उसने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला का कहना है कि भोपाल से वो किसी तरह इंदौर अपने पति से बचकर आई है. उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और शादी के एक साल बाद भी दहेज की डिमांड करता है. डिमांड भी थोड़ नहीं बल्की 5 करोड़ रुपयों की है. महिला ने जब अपने घरवालों से पैसे मांगने से इंकार किया तो पति उसके साथ घरेलू हिंसा पर उतारु हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है.
महिला के पति को खोजते हुए इंदौर से पुलिस की एक टीम भोपाल के बैरागढ़ के लिए रवाना हुई है. महिला थाने की TI ज्योति शर्मा ने बताया की सोमवार को महिला ने भोपाल के रहने वाले अपने पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उसे दहेज क लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसे लेकर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस महिला की ओर दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निकल गई है. महिला थाना पलासिया में पीड़िता ने बताया कि वो अपने पति की गलत डिमांड पूरा करने में सक्षम नहीं थी. लिहाजा उसके साथ घरेलू हिंसा हुई. उसके पिता के बिजनेस और मोटी कमाई की बात कह पति हमेशा 5 करोड़ लाने के लिए दबाव बनाता था.
अश्लील वीडियो दिखा शारीरिक संबंध बनाए: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी में उसके पिता ने तकरीबन 1 करोड़ से अधिक का खर्चा किया था. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद पति 5 करोड़ की डिमांड करने लगा और जब दहेज के रूप में 5 करोड़ देने से मना किया तो मारपीट करने लगा. साथ ही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति अश्लील वीडियो देखकर शारीरिक संबंध बनाता था, जब वो इसका विरोध करती थी तो वह मारपीट करता. इस सब से परेशान होकर पीड़िता ने महिला इंदौर आकर वकील के जरिए थाने में शिकायत दर्ज कराई.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी पति की तलाश शुरूः इस मामले में थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि महिला की ओर से पति पर दहेज और अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि पति की डिमांड पर जब वो अपने पिता से पैसे मांगने का राजी नहीं हुई तो उस पर कई तरह के लांछन लगाए गए.