इंदौर। देश भर में शादी की शुरुआत हो गई है, लेकिन अगर शादी में बैंड-बाजा और बारात ही ना आए, तो शादी का अर्थ ही फीका पड़ जाता है. हालांकि, इसके विपरीत एक मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां बारात में शामिल होने आए बैंड-बाजा कर्मचारियों ने बारातियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नेक को लेकर हुआ विवाद
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक अलग ही मामला सामने आया, जहां मंगलवार की देर शाम एक बारात निकलने वाली थी. बकायदा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं. बैंड वाले कर्मचारी तैयार थे, लेकिन थोड़ी ही देर में माहौल गरमा गया. नेक को लेकर बारातियों ने बैंड बजाने वालों के साथ मारपीट कर दी. इसी संबंध में बैंड-बाजा कर्मचारियों ने मामले की शिकायत द्वारकापुरी थाना पुलिस को की, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने बारातियों सहित दूल्हे पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.