इंदौर। भारतीय समाज में साधु-संतों को ऊंचा दर्जा दिया जाता है. जब उनका अपमान किया जाता है तो पूरा समाज अन्याय के खिलाफ एक हो जाता है. लेकिन इंदौर में पुलिस कर्मियों द्वारा एक संत के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ता डीआईजी से मिले और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लेकिन बजरंग सेना के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव ने दो पुलिस जवानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के दो जवान मंदिर में जूते पहने हुए घुस जाते हैं. जब इस बात का विरोध मंदिर के पुजारी ने किया तो पुलिस जवानों ने मंदिर के बाबा से अभद्रता की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. बाबा से अभद्रता को लेकर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं मामले में थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि सभी को इस बात की समझाइश दी गई है कि वह सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और जिन पुलिस कर्मियों की शिकायत मिली है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.