इंदौर। नवरात्रि के दौरान कई क्षेत्रों में गरबा का आयोजन रहवासी संगठन और सोसाइटी के लोग करते हैं, इसी गरबे को लेकर प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी कर रखा है, इसके बावजूद गांधी नगर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज में गाइडलाइन को दरकिनार कर कैंपस में गरबे का आयोजन किया जा रहा था, इस गरबे में वर्ग विशेष के युवकों को भी एंट्री दी जा रही थी, इसकी सूचना जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, मौके पर पहुंचकर हंगामा किये और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर नाचने वाली महिला की खैर नहीं! धारा 188 के तहत मामला दर्ज
'लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा कॉलेज प्रबंधन'
गांधीनगर थाना क्षेत्र में मौजूद ऑक्सफोर्ड कॉलेज में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर गरबे का आयोजन कॉलेज कैंपस में ही किया जा रहा था, इस दौरान कॉलेज कैंपस में कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे, पर जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चला कि गरबे के आयोजन में मुस्लिम युवकों को भी एंट्री दी जा रही है, जिस पर हिंदू संगठनों ने कॉलेज प्रशासन पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने की धाराओं के अलावा दूसरी धाराओं में भी संचालक अक्षय तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की है.
गरबे में गैर हिंदू युवकों की एंट्री पर हंगामा
कॉलेज प्रबंधक ने प्रशासन को भी इसकी सूचना दी थी, वहीं प्रशासन भी विभिन्न तरह की गाइडलाइन के मुताबिक अनुमति दी थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन के द्वारा गाइडलाइन को दरकिनार कर करीब 2500 से अधिक युवक और युवतियों को पास उपलब्ध करवा दिया, जिसकी कीमत करीब 150 रुपये थी, लेकिन उसी पास को 600 से लेकर 1000 रुपए तक में दिया गया. गरबे के आयोजन में जहां युवक-युवतियों ने भाग लिया तो वहीं मुस्लिम समाज के कई युवक भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गए.
कॉलेज प्रबंधक सहित 5 पर मामला दर्ज
बजरंग दल को आशंका हुई कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लव जिहाद फैल सकता है तो इसकी सूचना एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे सहित गांधी नगर थाना प्रभारी व अन्य को दी और कॉलेज प्रबंधक अक्षय तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की, उसके बाद एएसपी ने आश्वासन देते हुए प्रबंधक अक्षय तिवारी सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बजरंग दल के हंगामे पर सतर्क हुई पुलिस
इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, फिलहाल कई युवक और युवती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस को जैसे ही बजरंग दल के सदस्यों के हंगामा करने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई.