इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गुंडे ने सोशल मीडिया पर माफिया अतीक अहमद का पोस्ट डाला है. गुंडे ने पोस्ट डालकर लिखा कि 18 तारीख को आतंक किया जाएगा. वहीं पोस्ट करने के कुछ ही घंंटों बाद रात में बिलाल नामक बदमाश ने अपने साथियों के साथ जमकर हंगामा किया. राह चलते वाहन चालकों से मारपीट कर उनकी गांड़ियों में तोड़फोड़ की. जैसे ही मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर डाला अतीक अहमद का फोटो: घटना इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र की है, राऊ थाना क्षेत्र में बिलाल नाम के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन से चार वाहन चालकों से मारपीट की और उन पर पथराव कर दिया. घटनाक्रम में राजकुमार, दीपक सहित कुछ और लोग घायल भी हुए. जैसे ही मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को मिली. हिंदूवादी संगठन ने राऊ थाने का घेराव किया. मामले में राऊ पुलिस ने आरोपी बिलाल और उसके तीन से चार साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी बिलाल ने राऊ में 18 तारीख को आतंक मचाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसी के साथ उसने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद का पोस्टर भी जारी किया था. उसी के बाद उसने 18 तारीख को राऊ में आतंक मचाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी की थी. वहीं जिस तरह से देर रात क्षेत्र में आतंक मचाया, उसको देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और चार थानों का बल क्षेत्र में लगाया गया. वहीं जो भी व्यक्ति इस दौरान घायल हुए उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिलाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सड़क पर टेंट लगाकर राहगीरों को किया परेशान: राऊ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी का कहना है कि आरोपी बिलाल अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था. उसी दौरान उसने सड़क पर टेंट लगाया हुआ था. जब कुछ वाहन चालकों ने सड़क पर टेंट लगाने की बात को लेकर आपत्ति ली तो बिलाल और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद विवाद बढ़ने की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच की. वहीं पुलिस ने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगाली तो उसमें उसने 18 तारीख को राऊ में बवाल मचाने के साथ ही अतीक अहमद का पोस्टर जारी किया था. जिस पर पुलिस उसकी प्रोफाइल खगालने के साथ ही वह किन संगठनों से जुड़ा हुआ है और किन कारणों के चलते उसने अतीक अहमद का पोस्टर जारी किया. इसके बारे में जानकारी निकाल रही है.