इंदौर। जिले में कनाडिया थाना क्षेत्र के भारत बैंक में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की 12 बोर की बंदूक और टेलीफोन लूट कर फरार हुए पांच बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है.
मामला देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां न्यू गोरी नगर में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड कैलाश रावत घर से काम के लिए कनाडिया स्थित भारत बैंक में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान पांचों बदमाशों ने कैलाश को रोककर मारपीट की और उसके पास रखी 12 बोर की बंदूक और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.