इंदौर। शहर में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे, जहां उन्होंने बजरंग नगर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला और विधायक आकाश विजयवर्गीय शामिल हुए. हालांकि कोरोना वायरस का असर यहां भी देखने को मिला. संक्रमण के चलते कम संख्या में लोग पहुंचे. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने भीमराव अंबडेकर को भारत के संविधान का रचियता बताया. उन्होंने कहा कि दलित-शोषित समाज के उद्धारकर्ता हैं. वहीं उन्होंने बीजेपी द्वारा गठित टास्क फोर्स पर कहा कि ये जनता और सरकार के बीच ब्रिज का काम करेगी. इस टास्क फोर्स का निर्माण कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किया गया है. इसके साथ ही बैठक के बाद टास्क फोर्स की कार्यप्रणाली तय की जाएगी. वहीं टास्क फोर्स में तुलसी सिलावट को लिए जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है, जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करने का है जिसका कोई अर्थ नहीं है.
अम्बेडकर का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में हुआ था. हर साल यहां पर उत्सव आयोजित किया जाता है, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन के चलते किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया गया.