इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए इंदौर पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित थाना पुलिस को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके विभिन्न तरह के शौक हैं. उन्हीं शोक को पूरा करने के लिए उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया. वहीं यह भी जानकारी आरोपियों के पास से पुलिस को लगी है कि पकड़े गए आरोपियों की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने वाहन चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया.
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के बारे में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही पकड़े गए आरोपियों के पास से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. तीनों ही आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.