ETV Bharat / state

भय्यू महाराज को खुदकुशी के लिए तीनों सेवादारों ने उकसाया: आयुषी

भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी आज इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंची. वहीं बयान दर्ज कराने के बाद डॉक्टर आयुषी ने ईटीवी भारत से बात की.

Ayushi
डॉक्टर आयुषी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:34 PM IST

इंदौर। भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी आज इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंची. जहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के सामने बयान दर्ज हुए. इस दौरान करीब 4 पन्नों से ज्यादा के बयान डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के सामने दर्ज कराए. वहीं बयान दर्ज कराने के बाद डॉक्टर ने आयुषी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बयानों को लेकर जानकारी दी.

डॉक्टर आयुषी

शरद ,विनायक और पलक ने आत्महत्या के लिए उकसाया

वहीं डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के समाने यह भी बयान दर्ज करवाया कि शरद विनायक और पलक भय्यू महाराज को परेशान करते थे. इन्हीं लोगों के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. फिलहाल 4 पन्नों के बयान में उसने कई और अहम जानकारी कोर्ट के सामने रखी. अब इस पूरे मामले में 1 फरवरी को डॉक्टर आयुषी के बयान कोर्ट के सामने होंगे. उस दौरान उसके क्लास एग्जामिनेशन भी हो सकते हैं, क्योंकि शरद विनायक और पलक के वकील भी आयुषी से कई तरह के सवाल कोर्ट के सामने पूछ सकते हैं.

Doctor ayushi
डॉक्टर आयुषी

बता दें भय्यू महाराज सुसाइड मामले में उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. वहीं पिछली दो बार जब कोर्ट ने आयुषी को बयान के लिए बुलाया था तो उसने बीमारी व अन्य तरह की तकलीफों का जिक्र करते हुए सुनवाई को आगे बढ़ा लिया था.

इंदौर। भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी आज इंदौर की जिला कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंची. जहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के सामने बयान दर्ज हुए. इस दौरान करीब 4 पन्नों से ज्यादा के बयान डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के सामने दर्ज कराए. वहीं बयान दर्ज कराने के बाद डॉक्टर ने आयुषी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बयानों को लेकर जानकारी दी.

डॉक्टर आयुषी

शरद ,विनायक और पलक ने आत्महत्या के लिए उकसाया

वहीं डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के समाने यह भी बयान दर्ज करवाया कि शरद विनायक और पलक भय्यू महाराज को परेशान करते थे. इन्हीं लोगों के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. फिलहाल 4 पन्नों के बयान में उसने कई और अहम जानकारी कोर्ट के सामने रखी. अब इस पूरे मामले में 1 फरवरी को डॉक्टर आयुषी के बयान कोर्ट के सामने होंगे. उस दौरान उसके क्लास एग्जामिनेशन भी हो सकते हैं, क्योंकि शरद विनायक और पलक के वकील भी आयुषी से कई तरह के सवाल कोर्ट के सामने पूछ सकते हैं.

Doctor ayushi
डॉक्टर आयुषी

बता दें भय्यू महाराज सुसाइड मामले में उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. वहीं पिछली दो बार जब कोर्ट ने आयुषी को बयान के लिए बुलाया था तो उसने बीमारी व अन्य तरह की तकलीफों का जिक्र करते हुए सुनवाई को आगे बढ़ा लिया था.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.