इंदौर। नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच अब प्रशासन के द्वारा लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है, इसके लिए जिला प्रशासन आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली की सहायता ले रहा है, दरअसल जिला प्रशासन के साथ आयुष डॉक्टर भी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.
वही जिला प्रशासन के साथ बैठक कर आयुष डॉक्टरों ने तय किया है की शहर के वे इलाके जहां पर कम संख्या में कोरोना वायरस मिले हैं उन इलाकों में डॉक्टर आसानी से आवाजाही कर सकते हैं उन और इलाकों में आयुर्वेदिक दवाइयों और आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा जाएगा जिससे लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो और कोरोना से उनका शरीर लड़ाई लड़ सकें. इसके लिए आयुष डॉक्टर और जिला प्रशासन अधिकारियों ने रणनीति भी तैयार की है.
फिलहाल इंदौर के वे प्रभावित क्षेत्र जहां पर बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं उन इलाकों में आयुष डॉक्टरों को भी नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि वह पूरी तरह से सील किए गए हैं और जिन इलाकों में कम संख्या में मरीज मिले हैं वहां पर आयुष डॉक्टर जाकर इन आयुर्वेदिक दवाइयों और काढ़े का वितरण करेंगे.