इंदौर। विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर इंदौर में एक अनूठे अभियान की शुरुआत की गई, कोरोना वायरस को देखते हुए इस अभियान में लोगों को लगातार अपने हाथ धोने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए शहर में मुफ्त में लोगों को साबुन का वितरण करने का अभियान भी नगर निगम ने शुरू किया है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में लगातार एक गाड़ी घूमेगी, जिसमें कि शहर के प्रबुद्ध नागरिक लगातार अपना हाथ धोने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.
विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर इंदौर नगर निगम ने अलग-अलग सामाजिक संगठनों और यूनिसेफ के साथ मिलकर एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से की गई, जहां पर एक मीडिया वैन को हरी झंडी दिखाकर निगमायुक्त ने इस अभियान की शुरुआत की. साथ ही इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाथ धोने के महत्व को भी समझाया गया और यह बताने के प्रयास किए गए कि हाथ धोने की आदत सभी में विकसित हो जाने से कोरोना महामारी से भी बचा जा सकता है.
आपको बता दें कि आने वाले 7 दिनों तक इस अभियान को शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाया जाएगा इस दौरान शुरू की गई मीडिया वैन के माध्यम से हाथ धोने के संदेशों का प्रचार-प्रसार भी होगा. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में कोरोना के बचाव के लिए तरह तरह के अभियानों की शुरुआत भी एक अच्छा कदम है.