इंदौर। पत्नी की चाकू लेकर हत्या करने की नियत से घूम रहे पति को पत्नी की शिकायत के बाद मंगलवार को इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पति और पत्नी में पारिवारिक विवाद हुआ था और उसी के चलते पति अपनी पत्नी को मारना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही उसके पास से एक चाकू और शराब भी जब्त कि है. वहीं आरोपी पति क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है और उस पर 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं. उसको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है.