इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में दबंग शख्स पर एक महिला ने भद्दी-भद्दी गालियां देने और उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. यही नहीं उसके पति के साथ भी दुर्व्यवहार करने और किडनैप करने की भी धमकी देने की बात कह रही है. महिला का आरोप है कि इस मामले में पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही जबकि वो बार बार शिकायत लेकर थाने में जा रही है. पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायतें लेकर वो पुलिस के पास गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला का आरोप है कि "क्षेत्र में ही रहने वाले एक रसूखदार शख्स के यहां उसका पति इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयर का काम करता था. शुरुआत में 7,000 रुपये महीना में पीड़िता के पति को काम पर रखा गया, लेकिन तनख्वाह के नाम पर सिर्फ 4000 रुपये मिला."
पीड़िता ने बताया कि "जब उसने इसकी शिकायत की तो शख्स घटिया हरकतों पर उतर आया और पति को उठवा लेने की धमकी देने लगा." पीडित महिला का कहना है कि उसके पति को 4 हजार रुपए भी पूरे नहीं दिए जाते थे. उसे सैलरी 2 से 3 महीने में एक बार दी जाती थी. जब पीड़िता के पति ने इस दौरान कहीं दूसरी जगह नौकरी ढूंढ कर वहां जाना शुरू किया तो शख्स अलग-अलग तरह से पीड़िता के पति को परेशान करने लगा. जिस जगह पर वह काम करता था. वहां जाकर पीड़िता के पति को जमकर धमका रहा है."
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
अधिकारियों से करेगी शिकायत: पीड़िता का कहना है कि "दबंग शख्स से उन्हें तकरीबन 50 हजार रुपये लेना है, लेकिन वह पैसे नहीं देने के साथ ही दूसरी जगह नौकरी भी नहीं करने दे रहा. लगातार अलग-अलग तरह से धमका रहा है. उनकी बातें पुलिस नहीं सुन रही है, इसलिए अब वो पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों को शिकायत करेगी." इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा मगर ऑफ द रिकॉर्ड कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है.