इंदौर। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. इसी को लेकर लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराई गई थी, तो वहीं शेष कई परीक्षाओं को असाइनमेंट के आधार पर कराने की तैयारी की जा रही है. अब छात्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए प्रश्नों को असाइनमेंट के तौर पर तैयार कर जमा कराएंगे.
परीक्षा की जगह छात्रों को देने होंगे असाइनमेंट, शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने की कवायद शुरू - परीक्षा की जगह छात्र देंगे असाइनमेंट
मध्यप्रदेश में शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है, जहां छात्रों को अब परीक्षा की जगह असाइनमेंट देने होंगे. इसके आधार पर रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.
![परीक्षा की जगह छात्रों को देने होंगे असाइनमेंट, शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने की कवायद शुरू Assignments will be given to students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9099112-772-9099112-1602156191148.jpg?imwidth=3840)
छात्रों को देने होंगे असाइनमेंट
इंदौर। कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है. इसी को लेकर लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराई गई थी, तो वहीं शेष कई परीक्षाओं को असाइनमेंट के आधार पर कराने की तैयारी की जा रही है. अब छात्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए प्रश्नों को असाइनमेंट के तौर पर तैयार कर जमा कराएंगे.
छात्रों को देने होंगे असाइनमेंट
छात्रों को देने होंगे असाइनमेंट
Last Updated : Oct 8, 2020, 6:19 PM IST