ETV Bharat / state

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा- इंदौर दूसरे शहरों के लिए प्रेरणा - Asia largest CNG plant

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो गैस सीएनजी प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज भी वर्चुअली जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने इंदौर की तारीफ की. साथ ही कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 शहरों में इस तरह के प्लांट बनाएं जाएंगे. (PM Modi inaugurated CNG plant)

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण
एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 5:13 PM IST

भोपाल/इंदौर। इंदौर ने स्वच्छता के साथ-साथ नई इबारत लिख डाली है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. 150 करोड़ की लागत से इस सीएनजी प्लांट को बनाया गया है, जिसमें 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का डिस्पोजल होगा. वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद रोजाना बनेगी. इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे शहर में 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी.

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण

दो सालों में 75 शहरों में बनेंगे सीएनजी प्लांट
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इस प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सीएनजी का ये प्लांट दूसरे शहरों को प्रेरणा देगा. पीएम ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 बड़े शहरों में इस तरह के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे. ये प्लांट भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट से शहर को रोजाना 17 से 18 हजार किलो बायो सीएनजी गैस मिलेगी, जिससे प्रदूषण कम होगा. साथ ही इस प्लांट में जो जैविक खाद बनेगी, उससे हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा.

सीएनजी बस

एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

पीएम मोदी ने की इंदौर तारीफ
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इंदौर की भरपूर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस शहर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता. इंदौर का नाम आते ही मन में ता है नागरिक कतर्व्य. जितने अच्छे इंदौर के लोग हैं, उतना ही अच्छा आपने अपने शहर को बना दिया है. पीएम ने कहा कि इस प्लांट से जो जैविक खाद बनेगी उससे हमारी धरती का कायाकल्प होगा. इस प्लांट से इंदौर शहर में हर रोज करीब-करीब 400 बसें चलाई जा सकेंगी. साथ ही कहा कि इस प्लांट से सैकड़ों युवाओं को किसी न किसी रूप से रोजगार भी मिलने वाला है.

( Bio CNG Plant) (PM Modi inaugurated CNG plant)

भोपाल/इंदौर। इंदौर ने स्वच्छता के साथ-साथ नई इबारत लिख डाली है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट बनाया गया है, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. 150 करोड़ की लागत से इस सीएनजी प्लांट को बनाया गया है, जिसमें 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का डिस्पोजल होगा. वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद रोजाना बनेगी. इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे शहर में 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी. साथ ही शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी.

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का लोकार्पण

दो सालों में 75 शहरों में बनेंगे सीएनजी प्लांट
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इस प्लांट का उद्घाटन करने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि सीएनजी का ये प्लांट दूसरे शहरों को प्रेरणा देगा. पीएम ने कहा कि आने वाले दो सालों में देश के 75 बड़े शहरों में इस तरह के बायो सीएनजी प्लांट बनाए जाएंगे. ये प्लांट भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, क्लीन एनर्जी की दिशा में बहुत मदद करेगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट से शहर को रोजाना 17 से 18 हजार किलो बायो सीएनजी गैस मिलेगी, जिससे प्रदूषण कम होगा. साथ ही इस प्लांट में जो जैविक खाद बनेगी, उससे हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा.

सीएनजी बस

एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

पीएम मोदी ने की इंदौर तारीफ
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इंदौर की भरपूर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस शहर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता. इंदौर का नाम आते ही मन में ता है नागरिक कतर्व्य. जितने अच्छे इंदौर के लोग हैं, उतना ही अच्छा आपने अपने शहर को बना दिया है. पीएम ने कहा कि इस प्लांट से जो जैविक खाद बनेगी उससे हमारी धरती का कायाकल्प होगा. इस प्लांट से इंदौर शहर में हर रोज करीब-करीब 400 बसें चलाई जा सकेंगी. साथ ही कहा कि इस प्लांट से सैकड़ों युवाओं को किसी न किसी रूप से रोजगार भी मिलने वाला है.

( Bio CNG Plant) (PM Modi inaugurated CNG plant)

Last Updated : Feb 19, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.