इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर इंदौर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है, जीतू सोनी पर अभी तक 57 से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि एक प्रकरण इंदौर के जूनी इंदौर थाने में भी एक महिला ने दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी जीतू सोनी सहित उसके भतीजे जिग्नेश सोनी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है.
बताया जा रहा है कि उक्त मामले में आरोपी को एक महीने की मोहलत दी गई है, इस दौरान अगर आरोपी पेश नहीं हुआ तो इसकी संपति कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है, जीतू सोनी को पकड़ने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच सहित इंदौर पुलिस देश के अन्य प्रदेशों में डेरा डाले हुए है.
आरोपी की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र और गुजरात में दबिश दे रही है, लेकिन उसके बाद भी जीतू सोनी लगातार पुलिस के शिकंजे से बचता नजर आ रहा है.