इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिनों में लॉ विषय की परीक्षा आयोजित कराई जानी है और इस परीक्षा में शहर के क्रिश्चियन कॉलेज और गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के विद्यार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने का फैसला अब तक नहीं हुआ है.
वही बताया जा रहा है कि दोनों महाविद्यालय के पास बीसीआई की मान्यता नहीं होने के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय के द्वारा दोनों महाविद्यालय को मान्यता संबंधित दस्तावेज पूर्ण करने और विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराने के लिए समय दिया गया है और इस समय के अंदर महाविद्यालय को मान्यता संबंधी दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कराने होंगे.
महाविद्यालय के द्वारा समय पर मान्यता संबंधित दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कराए जाते हैं और तभी छात्रों के परीक्षा में बैठने को लेकर फैसला लिया जाएगा. वहीं उच्च शिक्षा विभाग में भी महाविद्यालय को जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के लिए समय दिया गया है. ताकि छात्रों की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा फैसला लिया जा सकें.