इंदौर। शहर में इन्फेंट्री के स्थापना दिवस पर इन्फेंट्री मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पांच हजार लोगों ने भाग लिया. ये आयोजन आर्मी ने आयोजित करवाया था, आर्मी का ये सम्भवतः पहला आयोजन था, जो आम लोगो के साथ मिल कर किया गया.
इन्फेंट्री मैराथन सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई, पहली मैराथन 21 किलोमीटर की थी, जिसमें करीब 1200 लोगों ने भाग लिया. इसके बाद दस किमी की दूसरी मैराथन शुरू हुई और अंतिम में पांच किमी की तीसरी मैराथन हुई, जिसमें दो हजार और 1800 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. धावकों में सैन्यकर्मियों के साथ-साथ देश के कई हिस्सों से आए धावकों ने भी हिस्सा लिया.
वहीं सेना ने टैंक और दूसरे हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. एयर शो का भी आयोजन किया. आयोजन में मुख्य रूप से भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र रस्किना और रिटायर्ड मेजर जनरल विक्रम डोगरा शामिल हुए. वहीं प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान पर आने वाले धावकों को अतिथियों ने पुरस्कार भी दिया.