इंदौर। सेना ने आम जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से 15 अगस्त के चलते महू में सेना ने सैन्य छावनी क्षेत्र के गेरिसियन ग्राउंड पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें 50 तरीके के हथियारों को दिखाया गया. इन हथियारों में तोप इंडीयन फील्ड गन, मशीन गन, रॉकेट लांचर, एलएमजी के साथ कई तरह के हथियार शामिल थे.
हथियारों में रोबट आर्म के बारे में बताया गया. जो कि छोड़े गए बम को दूसरी सेफ जगह पर ले जाने के काम आता है. केवेपन्स माउंटेन जो कि दुश्मनों के बीच में जाता है. इसमें 4 कैमरे लगे होते है जो छुपे दुश्मनों की जानकारी देते है. इसके साथ ही टैंक में स्मोक प्रेशर बनाकर किस तरह जवानों को सपोर्ट मिलता यह भी बताया गया.