इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) को ए प्लस ग्रेड का तमगा हासिल है. ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों सीईटी (Common Entrance Test) को लेकर हुआ विवाद अभी शांत हुआ ही था कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को जारी किए जाने वाले अंकसूची की परेशानियां सामने आने लगी है. विश्वविद्यालय संबद्धता रखने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में विद्यार्थी अंकसूची को लेकर परेशान हो रहे हैं.
अंकसूची को लेकर परेशान हो रहे विद्यार्थी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले विभिन्न महाविद्यालयों की परीक्षाओं का आयोजन DAVV करवाता है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अंकसूची विश्वविद्यालय जारी करता है. बीते दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का आयोजन कराया था. जिसमें हजारों की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. इन विद्यार्थियों की अंकसूची जारी करने का जिम्मा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर है, लेकिन विद्यार्थी अपने अंकसूची को लेकर परेशान हो रहे हैं.
कागज नहीं होने से तैयार नहीं हुई अंकसूची
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाने वाली अंकसूची में बीते कुछ दिनों से समस्या सामने आ रही है. जिसका मुख्य कारण अंकसूची के पेपर का खत्म हो जाना है. विश्वविद्यालय की प्रिंटिंग से शाखा में अंकसूची छापने का काम किया जाता है. जहां वर्तमान में कागजों की कमी है. यह कागज सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष तौर पर तैयार किया जाता है.
बीते दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अंकसूची का कागज सप्लाई करने का काम नई एजेंसी को दिया था. एजेंसी कागज सप्लाई करने में देरी की जा रही है. जिस कारण से अंकसूची तैयार करने में विश्वविद्यालय के सामने परेशानी आ रही है. हालांकि आने वाले दिनों में पेपर सप्लाई होते ही अंकसूची जारी करने का काम तेजी से किया जाएगा.
50 हजार से अधिक विद्यार्थियों की जारी हुए रिजल्ट
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीते दिनों ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय इन परिक्षाओं में शामिल हुए करीब 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. लेकिन अब तक इन विद्यार्थियों की अंकसूची विश्वविद्यालय जारी नहीं कर पाया हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि कंपनी 1 सप्ताह में कागज की आपूर्ति कर देगी. जिसके बाद अंक सूची जारी करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
अंकसूची के लिए परेशान हो रहे हैं विद्यार्थी
परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद अंकसूची नहीं मिलने को लेकर विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों से कई विद्यार्थी विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के करीब डेढ़ माह बाद भी उन्हें अंकसूची नहीं मिली है. अंकसूची नहीं मिलने के कारण उनके कई काम अटक रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जल्द अंकसूची उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन भी दिया जा रहा है, लेकिन अंकसूची जारी नहीं की जा रही है.
Video: DAVV पहुंची 'स्वर्णिम विजय मशाल' यात्रा, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हुआ विश्वविद्यालय
डिग्री के सॉफ्टवेयर में भी आ रही है समस्या
विश्वविद्यालय की अंकसूची के साथ-साथ जारी की जाने वाली डिग्री के सॉफ्टवेयर में भी समस्या सामने आ रही है. बीते कुछ दिनों से डिग्री के सॉफ्टवेयर में परेशानियों के कारण विद्यार्थियों की डिग्री जारी करने में विश्वविद्यालय देरी कर रहा है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी से इस बारे में बात की जा चुकी है. जल्द ही सॉफ्टवेयर में आने वाली खामियों को दूर कर दिया जाएगा. जिससे आने वाले समय में डिग्री जाने करने में किसी भी तरह की समस्याएं नहीं होगी.