इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद पनपने नहीं दूंगा. उनको यह शब्द कहे कुछ ही दिन बीते थे कि बजरंग दल पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहा है. इसी कड़ी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को पकड़ा और जब उसके मोबाइल को खंगाला तो उसमें तकरीबन आठ हिंदू लड़कियों के साथ उसके फोटो के साथ ही कुछ हिंदू लड़कियों से उसने विधि-विधान से शादी करते हुए वीडियो और फोटो भी मिले. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहले उसकी पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. (Bajrang dal beat up youth) (Bajrang dal beat up youth)
इरफान के मोबाइल में 8 लड़कियों के फोटो और नंबर निकलेः इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के हिंदू बहुल क्षेत्र में एक स्कूल के बाहर एक युवक खड़ा हुआ है. वह नाबालिग युवतियों को देखकर अलग-अलग तरह के इशारे कर रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और संबंधित युवक को पकड़कर उसके बारे में जानकारी निकाली इस दौरान युवक के बारे में यह जानकारी लगी कि वह चंदननगर क्षेत्र का रहने वाला इरफान है.वह हिंदू बहुल क्षेत्र में स्थित स्कूल के बाहर आकर नाबालिग युवतियों को चिन्हित कर पहले उनसे दोस्ती करता है और फिर उन्हें प्रेम प्रसंग में फंसा कर उनके साथ शादी कर लेता है. जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इरफान को पकड़ा और उसके मोबाइल को चेक किया तो उसमें 8 नाबालिक हिंदुओं के फोटो थे. इसके अलावा कई हिंदु युवतियों के नंबर भी मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि एक नाबालिक हिंदू युवती के साथ शादी भी करते हुए कुछ वीडियो और फोटो मौजूद थे. (Photos of 8 girls were found in Irfan mobile)
नाबालिग लड़की से शादी का वीडियो भी मिलाः बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जब उसके साथ सख्ती से पूछताछ की तो वह वहां से भागने लगा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इरफान को पकड़कर सबसे पहले उसकी पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इरफान के मोबाइल में जिस नाबालिग युवती के शादी करते हुए फोटो मौजूद थे. उसके बारे में भी जानकारी निकाली गई और उस नाबालिक युवती के परिजनों को भी पूरे मामले की सूचना दी गई. बदनामी के डर से नाबालिग युवती पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस के पास नहीं पहुंची. साथ ही परिजन भी इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे. पुलिस ने अभी तक बजरंग दल के द्वारा जिस युवक को पकड़ा गया है उसके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. बजरंग दल के विभाग संयोजक तनु शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह से अभियान चलाकर मुस्लिम युवकों को पकड़ा जाएगा. (Video of marriage with minor girl also found)