इंदौर। इंदौर पहुंचे प्रेम सिंह पटेल ने दावा किया कि बड़ा मलहरा से प्रद्दुम्न सिंह लोधी के भाजपा में आने के बाद कांग्रेस के अन्य दो विधायक भी जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने से भाजपा नेताओं की उपेक्षा होने के सवाल पर प्रेम सिंह पटेल ने स्पष्ट किया कि सभी को प्राथमिकता देने से ही सरकार चलेगी.
उन्होंने बातों बातों में स्पष्ट किया कि भाजपा ने वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सांसद बनाया है. जल्दी उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ केवल छिंदवाड़ा के लिए ही मुख्यमंत्री थे, जबकि शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश की सुध ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में कई कांग्रेसी विधायक भाजपा का रुख कर रहे हैं.
"उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर जीतेगी भाजपा"
उन्होंने उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के जीतने का दावा करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौर में निर्वाचन आयोग को तय करना है कि उपचुनाव कब कराए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति मजबूत है.
स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद उन्होंने रेसीडेंसी सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में सामाजिक न्याय एवं पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. बैठक मे उन्होंने निर्देश दिये कि सामाजिक न्याय एवं पशुपालन विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाये.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग समाज सेवा का विभाग है. इसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों की अधिक से अधिक मदद की जाए. इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की बेक ने बताया कि इंदौर जिले में दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में अनूठी पहल कर प्रशिक्षण दिलाया गया है. इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. अनेक दिव्यांगजनों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिली है और विभिन्न पद प्राप्त हुए हैं.
प्रेम सिंह पटेल ने यह योजना आगे भी जारी रखने की बात कही. उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली. विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मैदानी स्तर पर निगरानी रखें, पशुपालकों से निरन्तर संवाद करें. पशुधन की सुरक्षा सबकी जवाबदारी है.